चीन में तेज भूकंप के कारण दर्जनों लोगों की मौत

नई दिल्ली, चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता भूकंप आया। जिसके कारण अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है।

भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी है, जो इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों से भी जूझ रहा है। भूकंप के झटका इतना जोरदार था कि भूकंप स्थल से 226 किमी दूर सिचुआन की राजधानी चेंगदू में महसूस किए गए।

बताया जा रहा है कि चीन के सिचुआन प्रांत में दोपहर 12: 25 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप इतना तेज था कि इमारतें हिलने लगीं, लोग बाहर आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं।

मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, कई जगहों पर रेस्क्यू शूरू कर दिया गया। बता दें, ये पहली बार नहीं जब चीन सिचुआन प्रांत में भूकंप आया है. इससे पहले यहां साल 2008 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 70 हजार के करीब लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। साल 2013 में भी इसी इलाके में 7 तीव्रता के भूकंप ने 200 से ज्यादा लोगों की जान ली थी।

 

SHARE