नई दिल्ली, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर विस्फोट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका हुआ है। पुलिस ने बताया कि हमलावर को सशस्त्र गार्डों ने गोली मार दी थी क्योंकि वह गेट के पास पहुंचा था।
पुलिस जिले के प्रमुख मावलवी साबिर ने रॉयटर्स को बताया, “निशान तक पहुंचने से पहले आत्मघाती हमलावर को रूसी दूतावास (तालिबान) के गार्डों ने पहचान लिया और गोली मार दी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में देश के दूतावास के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में मारे गए 25 लोगों में से दो रूसी राजनयिक थे। तालिबान के लोकल पुलिस प्रमुख मावलवी साबिर के मुताबिक सुसाइड बॉम्बर को टारगेट तक पहुंचने से पहले ही खत्म कर दिया गया।
बता दें कि रूस उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिसने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भी काबुल में अपने दूतावास का संचालन जारी रखा है। हालांकि मॉस्को ने आधिकारिक तौर पर तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं दी है। विदेश मंत्रालय ने काबुल में अपने दूतावास के पास हुए विस्फोट में दो कर्मचारियों के मारे जाने की बात स्वीकार कर ली है।