हैदराबाद के कस्टमर की स्विगी से डिमांड, मैसेज लिखा कर कहा डिलीवरी ब्वॉय ना हो मुस्लिम

नई दिल्ली, ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर कई ऐसे मामले सामने आया है, जहां मुस्लिम ब्वॉय से खाना लेने पर इनकार कर दिया जाता है। इससे पहले एक दलित से उसकी जाति पूछने पर एक परिवार ने खाना लेने से इनकार कर दिया।

अब ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां एक शख्स ने स्विगी से अपना फ़ूड ऑर्डर किया और उसके बाद यह मैसेज किया कि जो फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय हो, वो मुस्लिम न हो। अब इस मैसेज का जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। डिलीवरी ब्वॉय का ऐसा काम है जिसे करने में सबसे ज्यादा मेहनत लगती है। कई बार देखने को भी मिला है कि डिलीवरी ब्वॉय के साथ काफी गलत रवैया भी किया जाता है। यह मामले अब बढ़ते जा रहे है।

घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है, ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस स्विगी से यहां के रहने वाले एक कस्टमर ने खाना ऑर्डर किया था। इसी के साथ उसने यह मैसेज भी किया कि जो डिलीवरी बॉय हो, वो मुस्लिम शख्स नहीं होना चाहिए। कस्टमर ने जो रिक्वेस्ट की, उसका स्क्रीनशॉट अब तेजी से वायरल होता जा रहा है।

इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा हैं और काफी लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं हाल ही में एक और घटना सामने आई थी जो कि हैदराबाद की ही थी जिसमे एक स्विगी कस्टमर ने उस फ़ूड को ही वापिस लौटा दिया था, जो कि एक मुस्लिम डिलीवरी ब्यॉय के द्वारा डिलीवर किया गया था।

कस्टमर के द्वारा इस बात का दावा किया गया था कि उसने जो डिलीवरी निर्देश दिया था, उसमे इस बात को साफ़-साफ़ लिखा था कि जो खाना हो वो ज्यादा मसालेदार नहीं होना चाहिए और जो डिलीवरी बॉय हो वो हिन्दू होना चाहिए। कस्टमर के द्वारा यह भी कहा गया कि जो सभी रेटिंग दी जाएगी वो इसी आधार पर दी जाएगी। फिलहाल इस तरह की जो घटना सामने आ रही है, उसका स्विगी ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर ऑर्डर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

SHARE