बुलडोजर कार्रवाई पर बोले बदरुद्दीन अजमल, कहा- मुसलमानों को किया जा रहा है टारगेट, बंद हो अभियान

badruddin ajmal

नई दिल्ली, असम सरकार ने बोंगाईगांव ज़िले के एक मदरसे के संचालकों पर चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगातार बुलडोजर से मदरसे को ढह दिया गया। एक महीना में यह तीसरा मदरसा है जिस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

वहीं मदरसों की लगातार कार्रवाई पर AIUDF के मुखिया और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा हिमंत सरकार लगातार मदरसों पर कार्रवाई कर रही है। आज भी एक मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया है। असम सरकार मदरसों के खिलाफ अपने बुलडोजर अभियान को रोकना चाहिए और अगर जरूरत हुई तो मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे।

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हम राज्य में मदरसों के खिलाफ हो रही असम सरकार के बुलडोजर अभियान को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इसे रोका जाना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट या किसी अन्य के पास भी जाएंगे। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप भी लगाया।

बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जानबूझकर मुसलमानों को टारगेट कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय में कुछ लोग असामाजिक हो सकते हैं और उन बुरे तत्वों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मदरसे में बुलडोजर के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हम इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगे।

 

 

SHARE