मध्यप्रदेश: हामिद कर्ज नहीं चुका पाया तो…. शैलेंद्र सिंह ने उसकी मां की कर दी पीटाई

नई दिल्ली (रुखसार अहमद) मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक मुस्लिम महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां कर्ज ना चुकने पाने कारण एक हिंदू व्यक्ति ने महिला को इसलिए पीटा क्योंकि उसके बेटा उधार नहीं चुका पाया था।

दरअसल गांव गरोडा में मजदूर हामिद मंसूरी ने शैलेंद्र सिंह राजपूत नाम के एक शख्स से 1800 रुपये कर्ज लिया था। जिसे वह समय पर चुका नहीं पाया। इस बीच शैलेंद्र जब कर्जा मांगने गया तो,  उसने समय मांग। इस बात पर वह भड़क गया और हामिद पर चिल्लाने लगा। हामिद की उम्र 26 साल है।

मामला शांत करने हामिद की बुजुर्ग मां आ गई, लेकिन शैलेंद्र ने उन्हें ही पीटना शुरू कर दिया। साथ ही पीटते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।हामिद की मां को कई थप्पड़ मारे जिस कारण वह गिर गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें आप देखत सकते है शैलेंद्र कैसे एक बुजुर्ग महिला मार रहा है। इतना ही नहीं वह एक दूसरी महिला पर भी मारने के लिए बढ़ते है, लेकिन रईसा बी उसे रोक लेती है।

शैलेंद्र रईसा बी को सरे बाज़ार में मारा लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। यह घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है। हामिद ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए लिखा कि शैलेंद्र से मैने 1800 रुपये उधार लिए थे, उन्हीं पैसों को मांगने के लिए वह मुझसे एक सोसाइटी में मिलने आया, जहां मैं मजदूरी कर रहा था।

जब मैने उससे कहा अभी मेरे पास पैसे नहीं है तो वह मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। मां-बहन की गालियां देते हुए उसने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं शैलेंद्र ने मुझे जमीन पर बुरी तरह घसीटा। इस बीच-बचाव में मेरे अंकल गफूर खान और मेरी मां आ गए। शैलेंद्र ने उनके साथ भी बतमीजी शुरू कर दी।

उसने हामीद की मां को इतने थप्पड़ मारे की हाथ की कोहनी और दोनों गालों पर गहरी चोट लगी है। मारपीट में हामीद को भी चोट लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक शैलेंद्र ने हामिद को धमकी भी दी है अगर पैसे समय पर नहीं दिए तो वह जान से मार देगा।

हैरानी इस बात की है शैलेंद्र के खिलाफ़ 3 धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। वहीं मामला दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई ना होने पर हामिद मंसूरी ने SP से इंसाफ की गुहार लगाई है। सवाल यह उठता है अखिर पुलिस शैलेंद्र सिंह राजपूत पर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।

SHARE