गुलाम नबी आजाद के बाद पांच पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनके इस्तीफ के बाद कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में बड़ा झटका लगा है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद (जीएम) सरूरी (GM, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने इन इस्तीफों को लेकर कहा कि हम 5 पूर्व विधायक (जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम) गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। अब केवल जेकेपीसी अध्यक्ष अकेले रहेंगे।

गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा इंदिरा गांधी के वक्त से ये (गुलाम नबी आजाद) इनर कैबिनेट के मेम्बर थे। आज भी सोनिया गांधी के बहुत करीब थे। बड़ा अफसोस है मुझे कि ऐसा क्या हो गया कि इन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।

इसके साथ ही फारुक अब्दुला ने कहा कि सम्मान नहीं मिल रहा होगा, पहले उस पर प्यार बरसा था। 32 नेताओं ने पत्र लिखे तो कांग्रेस हैरान रह गई, लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस और मजबूत हुई। देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com