जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

Arshad Madani

नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना अरशद मदनी को बीमारी के चलते दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौलाना अरशद मदनी के चाहने वाले चिंतित हैं और लगातार उनकी सेहत के लिए लोग दुआएं कर रहे है।

जमीयत उलमा हिंद के सचिव मौलाना फजलुर्रहमान ने बताया कि कमजोरी, बुखार और लगातार सेहत में गिरावट के चलते बुधवार को मौलाना को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल  शरीर में बेहद कमजोरी है और उनके टेस्ट आदि चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में मौलाना का इलाज चल रहा है। उन्होंने सभी से मौलाना की सेहत के लिए दुआ की अपील की है।

उम्मीद जताई कि मौलाना जल्द सेहतमंद होंगे। उधर, मौलाना का हाल जानने को उलेमा और जमीयत पदाधिकारियों के फोन लगातार बज रहे हैं। जमीयत के दूसरे धड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौलाना अरशद मदनी के भतीजे मौलाना महमूद मदनी फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और चाचा का हालचाल जाना। साथ ही डॉक्टरो से उनके स्वास्थ्य संबंधी बातचीत की।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com