नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) पटना में 22 अगस्त को शिक्षक बहाली की मांग को लेकर STET अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इसके बाद तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे युवक को पटना के एडीएम और पुलिस ने बर्बर तरीके से पीटा था।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिस छात्र को बेरहमी से पीटा उसका नाम अनीसुर्रहमान है। वह एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, अब अनीसुर्रहमान का एक और वीडियो समाने आया जिसमें आप देख सकते है, उसके सिर से खून बह रहा है, खून का रिसाव बंद नही हो पा रहा है। उसे इतनी बूरी तरह पीटा गया है उसका हाल पुछने वाला कोई नहीं।
जब वीडियो वायरल हुआ तो तेस्जवी यादव ने घायल अनीसुर्रहमान की मदद करने का ऐलान किया। वहीं इससे पहले जेडीयू के बड़े नेताओं ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था। मंत्री विजय चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि विधि व्यवस्था को जान-बूझ कर बाधित करने वाले शिक्षक अभ्यर्थी हो ही नहीं सकते। जिस ढंग से हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया गया, वह बीजेपी की साजिश प्रतीत होती है। यानी सीधे तौर बीजेपी का एजेंट करार दिया था। अब डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने अनीसुर्रहमान की स्थिति को गंभीरता से लिया है और घायल युवक की मदद करने का ऐलान किया है।
दरअसल, बिहार में शिक्षक नियुक्ति का 7वें चरण शुरू करने को लेकर प्रदर्शन हुआ था। 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को बर्बर तरीके से पीटा था। हाथ में तिरंगा लेकर शिक्षक की नौकरी की मांग कर रहे एक युवक की पटना के एडीएम ने बर्बर तरीके से पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस और प्रशासन की बर्बर पिटाई से घायल युवक की पहचान दरभंगा के अनीसुर्रहमान के तौर पर हुई है।
पिटाई से बुरी तरह घायल होने के बाद वह वापस अपने घर दरभंगा चला गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अनीसुर्रहमान बेहद गरीब परिवार का का रहने वाला है। अनीसुर्रहमान अपने झोपड़ी नुमा घर में पड़ा हुआ है। घर में बूढ़ी मां और पिता हैं , उनके पास इलाज कराने को भी पैसे नहीं है।
ये अनीसुर्रमान हैं, ये वही हैं जो पटना की सड़क पर तिरंगा लिए लाठी खा रहे थे, सिर से घाव रिस रहा है और घर की दीवारों से गरीबी, ज़ुबां बोलने की हालत में नहीं और मां-बाप के चेहरे से लाचारी टपक रही।
#BiharProtest #CTET pic.twitter.com/T20NrzjYGH— Millat Times हिंदी (@MillatHindi) August 23, 2022
वहीं, अनीसुर्रहमान का वीडियो देखने के बाद तेजस्वी यादव एक्शन में आए। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर अनीसुर्रहमान का वीडियो देखते ही लिखा कि ‘इनकी मदद जरूर करेंगे, कृपया इनका कॉन्टेक्ट डिटेल दीजिये। हम भी पता करवाते हैं। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के ऑफिस से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल युवक के इलाज का इंतजाम भी किया गया है।
पटना में शिक्षक अभ्यार्थी को पीटते ADM साहब,हाथ मे तिरंगा लेकर नौकरी की मांग करने वाले युवक को ADM बेरहमी से पीटते रहे युवक भी पिटता रहा लेकिन हाथ से तिरंगा नही छूटा, आखिर में पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीट तिरंगा छीन ही लिया,माननीय @NitishKumar @yadavtejashwi ADM पर कार्रवाई होगी? pic.twitter.com/q4wdjwUElV
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) August 22, 2022
बता दें सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल के बाज जेडीयू के बड़े नेताओं ने तिरंगा लेकर प्रदर्शन करने वाले अनीसुर्रहमान को बीजेपी का एजेंट करार दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के के सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि कानून व्यवस्था को जान-बूझकर बाधित करने वाले शिक्षक अभ्यर्थी हो ही नहीं सकते है।
श्री अनीसुर्र रहमान जी के परिजनों से हमारे कार्यालय ने संपर्क किया। फिर प्रशासन के सहयोग से मेडिकल टीम ने उनके घर का दौरा कर आवश्यक उपचार में सहयोग प्रदान किया। अभी वो ठीक है और खतरे से बाहर है।
आप सभी का शुक्रिया। https://t.co/JsG8qCTKu9 pic.twitter.com/PVY87OwL8R
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 23, 2022