नबी की शान में गुस्ताखी करने वाला बीजेपी विधायक टी राजा को मिली जमानत

नई दिल्ली, पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को जमानत मिल गई है। राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद एक बार फिर विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है।

टी राजा ने नबी की शान में गुस्ताखी की थी, जिसके बाद उसे तब गिरफ्तार किया गया, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था, लेकिन कुछ घंटो बाद उसे छोड़ दिया गया।

राजा को जमानत मिलने के बाद कई सारे सावल खड़े हो रहे है, क्या बीजेपी हैदराबाद में चुनाव जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है।

हैरानी इस बात की है कि 4 पूरानी वीडियो में राधा शब्द का इस्तेमाल करने पर एक मुस्लिम यूट्बर को गिरफ्तार कर लिया जाता है, लेकिन अभी तक जमानत नहीं मिलती। वहीं बीजेपी के विधायक नबी के बारे में इतना अपशब्द बकता है तो उसे कुछ घंटो के अंदर जमानत दे दी जाती है।

वहीं इससे पहले अदालत ने टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था लेकिन फिर रिमांड ऑर्डर को वापस लेते हुए टी राजा सिंह को जमानत दे दी। इसके साथ ही अदालत ने टी राजा सिंह को तत्काल प्रभाव से रिहा करने का आदेश दिया है।

दरअसल, टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और उनकी मां को लेकर भी अपशब्द कहे थे। भाजपा ने टी राजा सिंह को इस्लाम के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के सिलसिले में पार्टी से निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर यह भी पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com