पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लाइव टीवी भाषण पर बैन

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के लाइव स्पीच पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यह कार्रवाई की है।

PEMRA ने सैटेलाइट टीवी चैनल पर इमरान कान के लाइव भाषण पर बैन लगाने के साथ ही उनके रिकॉर्ड किए गए भाषणों और बयानों को भी चेक करके चलाने का आदेश दिया गया है। आदेश में यह कहा गया है कि उनके भाषण में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं होनी चाहिए।

पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अपने आदेश में कहा है, “देखा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान अपने बयान और भाषणों में लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनके ऐसे भाषण देश में शांति के लिए खतरा हैं।”

पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के आदेश की कॉपी में फारसी में इमरान खान के एक भाषण का हिस्सा लिखा गया है, जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल बताया गया है। पाकिस्तान में इसे धारा 19 का उल्लंघन माना गया है। इसी को आधार बनाकर इमरान खान पर यह कार्रवाई की गई है।

SHARE