गाजियाबाद में मासूम बच्ची सानिया और शिफा का कपिल ने किया अपहरण, एक की हत्या

नई दिल्ली,(रुखसार अहमद) यूपी के गाजियाबाद से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो मासूम बच्ची का अपहरण करके हत्या कर दी गई। जिन का अपहरण किया वह दोनों मुसलमान है, उनमें से 8 साल की सनिया का शव बरमाद हुआ। जबकि 5 साल की शिफा बूरी हालत में खेतों में मिली है।

जिसने ऐसे करने की कोशिश की है उसका नाम कपिल कश्यप है। एक तरफ जहां योगी सरकार दावा करती है कि यूपी में सब बेहतर है, लड़किया यहां सबसे ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन दो मासूम बच्चियों के साथ ऐसी हरकत होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

बता दें कपिल कश्यप साइकिल लेकर आया और आइसक्रीम खिलाने के बहाने दोनों लड़कियों को जंगलों में ले गया। सर्च ऑपरेशन में शिफा जिंदा मिली। सानिया की लाश सुबह खेतों में मिली। पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी गांव की बताई जा रही है।

परिवार वालों ने दोनों बच्चियों को पूरे गांव में तलाशा लेकिन जब वे नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की लोकेशन पता लगाने में जुट गई थी। बच्चियों की लोकेशन पास के गन्ने के खेत में मिली, जिसके बाद दो थानों की फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने लापता लड़की का शव खेत से बरामद किया जबकि दूसरी बच्ची बदहवास अवस्था में मिली।

वहीं आरोपी कपिल नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। कपिल कश्यप की उम्र 25 साल है। उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात को जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर वो दोनों बच्चियों को अपने साथ क्यों ले गया था। वहीं इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज का कहना है कि, “नशेड़ी व्यक्ति की उम्र 25 साल है। वह रोरी गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति नशे की हालत में है। इसलिए वो ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में अभी नहीं है। वहीं एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि, “रोरी गांव से अपहृत बच्चियों के मामले में दूसरी बच्ची की लाश मिली है। इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी मुनिराज जी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस मामले में पड़ोसी का कहना है कि “दोनों मासूम बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं। तभी कपिल साइकिल लेकर वहां आया। उसने पहले 9 साल की बच्ची को आइसक्रीम खिलाने और बाद में छोटी वाली बच्ची को लेकर जाने के लिए कहा। छोटी बच्ची ने ज्यादा जिद की तो कपिल उसको भी साथ ले गया। दोनों बच्चियां पहले से कपिल को जानती थीं, इसलिए उसके साथ साइकिल पर बैठकर चली गईं। रात 8 बजे तक भी जब वे घर नहीं आईं तो खोजबीन शुरू की।”

 

 

SHARE