छपरा में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Sharab

नई दिल्ली, बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार तड़के कथित रूप से जहरीली शराब पीनी से करीब 5 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन इस मामले में प्रशासन की ओर से केवल 2 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है।

छपरा जिले में लगातार यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही छपरा जिले में 12 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी। इस बार का मामला जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में भुआलपुर से जुड़ा है। यह गांव आरजेडी के विधायक जितेंद्र राय का पैतृक निवास स्थान है।

शराब का मामला होने के चलते पीड़ित परिवार के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बदनामी और मुकदमे के डर से कई लोग बिना जगजाहिर किए हुए छिप कर इलाज करा रहे हैं।

इतने सारे लोगों की गंभीर हालत होने पर पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। गांव वालों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

छपरा में बीते 3 से 5 अगस्त के बीच मकेर और भेल्दी में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि एक भोज में शराब पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे, जिनमें 15 लोगों की आंख की रौशनी प्रभावित हो गई।

SHARE