ऐसा रहा तेजस्वी यादव का क्रिकेट से लेकर राजनीति तक का सफर…

नई दिल्ली, (अजहर ईमाम) बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में काफी उठापटक देखने को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया और एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई।

वह रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री बने। नीतीश के फैसले के बाद (राजद) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव काफी खुश हैं।32 साल के तेजस्वी दूसरी बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं। तेजस्वी इससे पहले भी 2015 में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। राजनीति से बाहर भी तेजस्वी की एक और खास पहचान है। उनका क्रिकेट से भी खास नाता रहा है। तेजस्वी टीम इंडिया के सफल कप्तान रह चुके विराट कोहली के साथ भी एक ही टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं।

जन्म और क्रिकेट करियर
तेजस्वी का जन्म 9 नवंबर, 1989 को पटना में हुआ था। 11 साल की उम्र में तेजस्वी सीनियर कोच एमपी सिंह की देखरेख में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने लगे थे। कोच सिंह ने कभी अपने एक इंटरव्यू में कहा था- तेजस्वी का लगाव क्रिकेट से काफी ज्यादा रहा है। वह जब मैदान में पहुंचते थे, तो अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर रहने कहते थे। वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि बाकी लड़कों का ध्यान भंग न हो।

तेजस्वी ने अपना पहला रणजी मैच 10 नवंबर 2009 को विदर्भ के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह पहली पारी में एक रन और दूसरी पारी में 19 रन बना सके थे। इसके अलावा तेजस्वी ने गेंदबाजी में 17 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। तेजस्वी ने अपना पहला लिस्ट-ए मैच 14 फरवरी 2010 को ओडिशा के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह नौ रन बना सके थे और गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 13 रन लुटाए थे।

कई घोटालों में घिरे तेजस्वी

तेजस्वी यादव पर कई घोटालों के आरोप हैं। बेनामी संपत्ति का भी आरोप लगा। इसके पहले वह आईआरसीटीसी होटल और जमीन घोटाले के मामले में पहले ही फंसे थे। इस मामले में सीबीआई की जांच चल रही है। डिप्टी सीएम रहते हुए सीबीआई ने तेजस्वी यादव से पूछताछ भी की थी।

2017 में एक के बाद एक तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे तो नीतीश कुमार ने तेजस्वी को इस्तीफा देने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद 2017 में नीतीश ने राजद से गठबंधन तोड़कर फिर से भाजपा से हाथ मिला लिया और सरकार बना ली।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com