नई दिल्ली (रुखसार अहमद) यूपी के बाराबंकी में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हरिहर सिंह नामक शख्स ने पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना मंदिर के बाहर की है, जिस पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाई उसका नाम फिरोज आलम है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल घटना रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट की है जब ट्रैफिक हेड कांस्टेबल फिरोज आलम ने ट्रैफिक नियमों को तोड़कर निकल रहे आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने दबंगई दिखाते हुए उनके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी।
पुलिस ने हरिहर सिंह को अरेस्ट कर लिया है। इसने गाड़ी पर “ब्लॉक प्रमुख” लिखवाया हुआ था, जबकि कभी प्रमुख नहीं रहा। इस पर भी FIR दर्ज की गई है। खबर है कि आरोपी का बेटा बाराबंकी के रामनगर ब्लॉक प्रमुख रहे जगदीश धीमान का प्रतिनिधि भी रहा है, जिनका नाम तेज प्रताप सिंह बताया जा रहा है।
UP के जिला बाराबंकी में हरिहर सिंह नामक शख्स ने मंदिर के बाहर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी फिरोज आलम के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस ने हरिहर सिंह को अरेस्ट कर लिया है। इसने गाड़ी पर "ब्लॉक प्रमुख" लिखवाया हुआ था, जबकि कभी प्रमुख नहीं रहा। इस पर भी FIR हुई है…@sachingupta787 pic.twitter.com/4Yq2E2hCO0
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) August 8, 2022
जिनकी गाड़ी में ब्लॉक प्रमुख लिखा है। फिलहाल मौजूदा समय में आरोपी का बेटा कुछ भी नहीं है और गाड़ी पर उसने फर्जी ब्लॉक प्रमुख लिख रखा है जो जल्द ही समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में एएसपी पूणेंदु सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट मिला, जिसमें आरोप लगाया गया था कि किसी राजनीतिक पार्टी के नेता ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। जो घटना थाना रामनगर क्षेत्र की बताई गई जिस पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।