सीमांचल में धारा 371 के तहत ‘सीमांचल विकास कौंसिल’ का गठन किया जाएगा : असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में आज एक बिल पेश किया, जिसमें बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत ‘विशेष पैकेज’ की मांग की है

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “सीमांचल मुल्क का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, सीमांचल की हर मुमकिन तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के लिए मैंने आज लोकसभा में एक बिल पेश किया। इस बिल के तहत संविधान के धारा 371 में संशोधन किया जाएगा और सीमांचल के लिए ‘सीमांचल विकास कौंसिल’ का गठन किया जाएगा।”

इस बिल के अनुसार पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का किशनगंज में केंद्र, सीमांचल क्षेत्र से संबंधित रेलवे मुद्दे विशेष रूप से अररिया-गलगलिया रेलवे परियोजना, और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे का निर्माण।

गौरतलब है कि कुछ दोनों पहले सीमांचल में नदियां उफान पर थी। कई इलाके जलमग्न हो गए थे। कई गांव बाढ़ की चपेट में थे।बाढ़ प्रभावित इलाकों में ओवैसी की पार्टी राहत सामग्री भी मुहैया कराई। इसपर एआईएमआईएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा हैदराबाद से भेजे गए राशन और आर्थिक मदद, एआईएमआईएम  बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने सीमांचल के सैलाब व नदी कटाव की वजह से परेशान हाल परिवारों के दरमियान तकसीम किया।’

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com