नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज परिसर में इंद्रेश कुमार की उपस्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि संघ प्रचाकर इंद्रेश कुमार को यहां बुलाने का क्या मकसद है।
दरअसल जामिया में आज एक सेमिनार रखा गया था। जिसमें केन्द्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा को शामिल होना था। वही गेस्ट लिस्ट में इंद्रेश कुमार का नाम भी था। जिसके बाद छात्रों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, छात्रों को न अंदर जाने दिया जा रहा था, जो कॉलेज में है उनके लिए बाहर का गेट बंद था।
जामिया के छात्रों ने RSS नेता इंद्रेश कुमार के परिसर में जाने का विरोध किया pic.twitter.com/qMVGIBvcb6
— Millat Times (@Millat_Times) August 4, 2022
इस प्रदर्शन में जामिया के छात्रों के साथ ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्र भी जमा हुए थे। युनिवर्सिटी के छात्र भारी संख्या में विश्वविद्यालय के गेट पर जमा हुए थे और संघ प्रचाकर इंद्रेश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इनमें से कुछ पर ‘जामिया का भगवाकरण बंद करो’ लिखा है, तो कुछ पर ‘आरएसएस गो बैक’ जैसे नारे लगा रहे थे।
बता दें छात्रों का सवाल है कि इंद्रेश कुमार को जामिया में सम्मान क्यों दिया जा रहा है। बता दें संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार अपने बयानों से मुसलमानों के बारे में जहर उगलते रहे थे। इंद्रेश कुमार के आने से छात्रों को लगता है जामिया का माहौल खराब होगा। इससे पहले इंद्रेश कुमार जब इफ्तार पार्टी में शामिल होने जामिया पहुंचे थे, तब भी छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया था।