नई दिल्ली, झारखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके कहा है कि जो स्कूल आधिकारिक तौर पर उर्दू स्कूल नहीं हैं, उनसे ‘उर्दू’ शब्द हटाया जाएगा। साथ ही विभाग ने ये भी आदेश दिया है कि ऐसे स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी रविवार को ही होगी न कि शुक्रवार को।
आदेश में आगे कहा गया है कि गैर-उर्दू स्कूलों में सुबह की प्रार्थना पहले की तरह ही रखी जाएगी। राज्य के सभी स्कूलों को इन आदेशों का पालन करना जरूरी है। सरकार के आदेश के अनुसार अधिसूचित उर्दू विद्यालय को छोड़कर जिन विद्यालयों में उर्दू शब्द जोड़ा गया है।
उन विद्यालयों के नाम में से उर्दू शब्द अविलम्ब हटाया जाए। सवाल यह ही की अगर इन स्कूलों में पहले से उर्दू को प्राथमिकता दी जाती रही है तो इन्हे ‘उर्दू स्कूल’ के रूप में अधिसूचित क्यों नही किया जा रहा।
बता दें साप्ताहिक अवकाश अधिसूचित उर्दू विद्यालयों को छोड़कर शुक्रवार के बजाय रविवार को ही सुनिश्चित कराया जाए तथा मध्याहन भोजन का संचालन रविवार को न हो। किसी भी परिस्थिति में गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में रविवार को किसी भी तरह का शैक्षणिक गतिविधि नहीं किया जाए। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में पूर्व पद्धति के अनुसार प्रार्थना कराई जाएगी।
झारखंड: प्राथमिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों से 'उर्दू' शब्द हटाने का आदेश दिया जिन्हे ‘उर्दू स्कूल’ के रूप में अधिसूचित नही किया गया है। सवाल यह ही की अगर इन स्कूलों में पहले से उर्दू को प्राथमिकता दी जाती रही है तो इन्हे ‘उर्दू स्कूल’ के रूप में अधिसूचित क्यों नही किया जा रहा pic.twitter.com/PTmURrxnhS
— Millat Times हिंदी (@MillatHindi) August 3, 2022