पटना में जेपी नड्डा का जमकर विरोध, छात्रों ने ‘गो बैक’ के लगाए नारे

नई दिल्ली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ पटना के छात्रों ने जमकर विरोध किया। वह संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। जब वह अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज पहुंचे तो बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों ने नड्डा के काफिले को रोक दिया और उनके विरोध में नारे लगाने लगे।

साथ ही बीजेपी के नेता काला झंडे भी दिखाए गए। दरअसल पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। AISA से जुड़े छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार पर पटना यूनिवर्सिटी के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

इस दौरान ABVP और AISA के छात्र के दूसरे के सामने हो गए और हंगामा बढ़ गया। इस कारण से दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ गई और मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां छात्रों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। छात्रों ने नड्डा के विरोध में गो बैक के नारे लगाए।

आइसा के छात्रों की जेपी नड्डा से मांग थी की कॉलेज में जी प्लस 7 बिल्डिंग बनाया जाए। छात्रों का कहना था कि पटना कॉलेज में ऑडोटोरियम नहीं है जिसके कारण दीक्षांत समारोह के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए पटना विश्वविद्यालय में ऑडोटोरियम बनाया जाए और छात्रों की इस समस्या का निदान किया जाए। आइसा ने नयी शिक्षा नीति को वापस लिए जाने की भी मांग करते हुए काला झंडा दिखाया। बता दें की जेपी नड्डा का जन्म और पढाई लिखाइ पटना में हुई है।

इसी कारण से वह अपने पुराने शिक्षण संस्थान का सुध लेने पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। लेकिन उन्हें वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बनाना होगा। नयी शिक्षा नीति वापस लो एवं पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो जैसे प्रमुख नारे के साथ जेपी नड्डा का विरोध किया गया।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com