यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, तस्करों का गुस्सा शाहबाज पर निकला, बेरहमी से की पिटाई…तोड़ी टांग

नई दिल्ली :(रुखासर अहमद) यूपी में रामपुर में एक मुस्लिम युवक पुलिस के जुल्म का शिकार हो गया। यह कोई पहला मामला नहीं है यहां यूपी पुलिस ने अपनी गुंडागर्दी न दिखाई हो।

दरअसल 22 जुलाई को शाहबाज और उसके पिता घर पर सो रहे ते। अचनाक पुलिस आती है और उन्हें उठाकर ले जाती है। उसके बाद पिता को छोड़ देती है, लेकिन शाहबाज को इतना मारती है की उसकी टांग टूट जाती है।

वहीं दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक रामपुर की थाना गंज पुलिस ने क्षेत्र में दो स्मगलर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। वो पड़ोस के घर में घुस गया। पुलिस ने उसको घर में भी पकड़ने की कोशिश की लेकिन हाथापाई के बाद स्मगलर फरार हो गया। इस पर नाराज पुलिस ने  पिता और उसके एग्जाम देकर लौटे बीकॉम के छात्र शाहबाज को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की।

पुलिस ने पिता को छोड़ दिया। लेकिन छात्र को स्मैक तस्करी के मामले में दूसरे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दिखाकर जेल भेज दिया। इस मामले को देखकर ऐसा लगा रहा है शाहबाज को पुलिस ने अपनी नाकामी की सजा दी। अपारधी को पकड़ने के बजाय शाहबाज को ही अपराधी बना दिया, क्योंकि वह मुसलमान था। मुसलमानों के प्रति पुलिस का यह रवैया बहुत निंदनीय है। पुलिस पर आरोप है कि दोनों को पुलिस पूछताछ के बहाने थाना गंज ले आई और छात्र शाहबाज को हवालात में रातभर रखकर सीओ समेत पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसकी टांग टूट गई।

शाहबाज अली और शावेज अली के परिजनों ने पुलिस की काफी मिन्नतें की लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा। शनिवार को पीड़ितों के परिजनों ने सारी व्यथा डीआईजी मुरादाबाद मंडल, डीएम रविंद्र मांदड़ को सुनाई। शबनम खान ने बताया कि डीएम ने एसओ को फटकार लगाई और न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। इस पर पुलिस ने पिता को तो छोड़ दिया और घटना को दूसरा मोड़ देकर बेटे को थाना कोतवाली सदर से स्मैक के साथ गिरफ्तार दिखाकर चालान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि एग्जाम नहीं देने से उसका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।

शाहबाज ने बताया कि रात भर हवालात में रखकर सीओ समेत पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी टांग टूट गई। थाना गंज से थाना सदर कोतवाली लाते हुए भी उसे बेरहमी से पीटा। उसकी मां शबनम खान ने बताया की कल शाहबाज घर एग्जाम देकर लौटा था और आज भी उसका एग्जाम था। शाहबाज सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का टॉपर छात्र रहा है।

 

 

SHARE