बड़ी जाति के लोगों ने दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, परिवार के साथ की मारपीट

Dalit

नई दिल्ली, (اरुखसार अहमद)  मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दलित लड़की को ठाकुर जाति के लोगों ने स्कूल जाने से रोका। इतना ही नहीं दबंगई दिखाते हुए उसे कॉपी- किताबें भी छीन ली। दलित लड़की को बड़ी जाति के लोगों ने यह कहते हुए स्कूल जाने से रोका कि जब गांव की कोई लड़की स्कूल नहीं जाती तो तुम कैसे जा सकती हो।

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लड़की कह रही है कि मुझे ठाकुर जाति के लोगों स्कूल जाने से रोक रहे है, जब मेरे भाई ने उनकी इस बात का विरोध किया तो उन्होंने अपने परिवार के साथ इकट्ठा होकर मेरे भाई को बेरहमी से मारा। इतना ही नहीं मेरे परिवार को लाठी-डांडो से पीटा है।

वहीं पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई करते हुए 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बावलिया इलाके में रहने वाली लक्ष्मी मेवाड़ा स्कूल जा रही थी। इस दौरान गांव के ही माखन, कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उसके स्कूल जाने का विरोध किया।

जब लक्ष्मी स्कूल जा रही थी, यह देखकर गांव के ही माखन, कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उससे कहा कि जब गांव की कोई भी लड़की स्कूल नहीं जाती है तो उसे भी नहीं जाना चाहिए।

बता दें बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों और दलितों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जिन लोगों की शिकायत दर्ज की है उन लोगों के नाम है कुंदन राजपूत धर्मेंद्र सिंह सज्जन सिंह मान सिंह माखन सिंह ईश्वर सिंह और तूफान सिंह राजपूत इन सभी के तहत धारा 323, 294, 34, 3(1)(द), 3(1)(ध) और 3 (2)(वीएस)  के तहत केस दर्ज किया है।

SHARE