यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली: ED द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दोबारा पूछाताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं।

उनके साथ हुआ पुलिस का बर्ताव सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ह। वीडियो में पुलिस जवान श्रीनिवास के बाल खींचते, उनके हाथ मरोड़ते और उन्हें धक्का देते नजर आ रहे हैं, जिससे वह बेहाल दिख रहे हैं। यूथ कांग्रेस ने जवानों पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

मंगलवार को ईडी के बुलावे पर सोनिया गांधी दूसरी बार पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंची। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया। इसके विरोध में राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद सभी नेता वहीं धरने पर बैठ गए। दिल्ली पुलिस ने वहां से राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार कर लिया।

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ”तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।”

 

 

SHARE