पंजाब में मुस्लिम कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा, धार्मिक भावनाओं को किया आहत

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) पंजाब के लुधियाना में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला लुधियाना के मोती नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर चौक का है।

इस मामले की जानकारी दते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के स्टेट ऑफिसर मोहम्मद अयूब ने बताया के कुछ लोग वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन को लगातार लेटर लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं हुई है।

दरअसल पुलिस सियासी दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि दर्खास्त में वक्फ बोर्ड की मलकियत का पूरा कागजात लगया गया है। ऐसा लगता है जैसे मोती नगर थाना की पुलिस अवैध कब्जा करवा रही है। इतना ही नहीं जो लोग जमीन पर कब्जा कर रहे है, वह वक्फ बोर्ड को कार्मचारियों को धमकी भी दे रहे है। धमकी देते हुए कहा कि अगर कब्जे वाली जगह पर बोर्ड के कर्मचारियों ने दौरा किया या फिर डिजाइनों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें नौकरी से हटवा दिया जाएगा।

दरअसल इस बार वक्फ बोर्ड ने तीसरी बार पुलिस आयुक्त से शिकायत की है और उन लोगों के नाम दर्ज कराए है जो अवैध तरीके से जमीन को कब्जा कर रहे है, मोहम्मद अयूब ने जिनके खिलाफ अवैध कब्जे के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है उनके नाम है, पाल सिंह ग्रेवाल, पुत्र श्री गुरदेव सिंह, मनजीत सिंह पुत्र श्री बाबू सिंह, दविंदर सिंह पुत्र श्री ठाकुर सिंह, निवासी कुटिया साहिब नियर कुटिया साहिब गुरुद्वारा, चंडीगढ़ रोड, के रहने वले है।

इन सभी पर वक्फ बौर्ड की जमीन कब्जा करने का आरोप है। दऱअसल 09.05.2022 को जब शिकायतकर्ता को आरोपियों की इस हरकत का पता कि उन्होंने पंजाब वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध रुप से कब्जा करके एक दीवार खड़ी कर दी है और उसपर धर्मिक चिंन्ह भी बना दिया है, यह जानकर हमें हैरानी हुई।

ऐसा करना मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। क्योंकि जहां कब्जा किया गया वह कब्रिस्तान की जगह है। इस तरह किसी भी धर्म के लोगों को हक नही है वह किसी के धर्मिक चींजो पर कब्जा कर ले। वहीं पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने तस्वीरें ली थीं, जिसमें साफ है कि आरोपी की मंशा खराब है।

आरोपियों ने अपने अवैध कृत्यों से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया और आईपीसी की धारा 295-ए के तहत अपराध किया। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से यह तीसरी शिकायत की गई है जिसमें हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा। इस तरह है मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। वक्फ बोर्ड ने आरटीआई के माध्यम से भी जमीन की जांच कराई गई है और उस रिपोर्ट में भी यह साबित हुआ है कि कुछ लोगों ने जबरन जमीन पर कब्जा किया है।

SHARE