मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ईडी की पूछताछ अब खत्म हो गई है। ईडी के मुताबिक, केन्द्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सोनिया गांधी से दस जनपथ पर हुई बैठक को लेकर सवाल किए गए।

उनसे पूछा जा रहा है कि यंग इंडिया बनाने का आइडिया किसका था? आरंभिक बैठक कहां हुई और आप कितनी बैठकों में शामिल हुई थी? क्या इसकी कोई बैठक 10 जनपथ पर भी हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से ही पूर्व निर्धारित था क्योंकि यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हो?

वहीं राजनिवास जाने के लिए अड़े कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया है। किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं है। कार्यकर्ताओं की तरफ से ईडी के पुतले भी जलाए जा रहे हैं।

इधर ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है। वहीं कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है। दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है।

बता दें यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर प्रदर्शन किया। तीन ट्रेनें रोकी गई हैं। सोनिया गांधी से की जा रही ईडी की आज की पूछताछ खत्म हो गई है और उनको सोमवार को आगे की पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है।

 

SHARE