एमपी: नगर निकाय चुनाव में खरगोन जिले से AIMIM के 3 पार्षद जीते

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो गई है। वहीं खरगोन जिले में भी असदुद्दीन ओवैसी का असर देखने को मिला। उनकी पार्टी के 3 पार्षदों शकील खान, अरूणा बाई और शबनम चुनाव जीत गाए हैं।

खरगोन वहीं जगह है जहां हिंसा हुई थी और मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया था। खरगोन हिंसा का मुद्दा ओवैसी ने अपनी हर जनसभा में उठाया था। यहां बीजेपी 19 में, कांग्रेस 4 में, एआईएमाआईएम 3 में और निर्दलीय 7 वार्ड में जीते।

कसरावद नगर परिषद के 15 वार्डो में कांग्रेस 10 वार्डों में जीती, तो बीजेपी 4 जगह जीती। यहां एक निर्दलीय ने चुनाव जीता। इसी तरह बड़वाह नगर पालिका परिषद के 18 वार्डो में भाजपा ने 9, कांग्रेस ने 4 और 5 निर्दलियों ने जीत दर्ज की। सनावद नगर पालिका परिषद के 18 वार्डो में कांग्रेस ने 11, बीजेपी ने 7 वार्ड जीते।

बिस्टान नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 6 और 2 निर्दलियों ने जीते। वहीं इस चुनाव में एआईएमआईएम का भी अच्छा प्रदर्शन रहा, पार्टी के अबतक 7 पार्षद जीत दर्ज कर चुके है।

इससे पहले एआईएमआईएम के 4 प्रत्याशियों ने खंडवा नगर निगम, बुरहानपुर नगर निगम और जबलपुर नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद पर जीत दर्ज की। इन 2 में से जबलपुर में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने और बुरहानपुर व खंडवा में 1-1 एक ने जीत दर्ज की है।

एआईएमआईएम ने पहली बार बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ा। जिसमें उसने सफलता भी हासिल की है। एआईएमआईएम की शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीता है। शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों के अंतर से हराया। शकीरा को 902 मत मिले, जबकि नूरजहां केवल 617 मत हासिल कर सकीं।

 

SHARE