यूपी: भानू मुस्लिम बनकर 3 साल से मस्जिद के नाम कर रहा था चंदे की वसूली

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) उत्तर प्रदेश के सराय मकई प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू युवक तीन साल से मुसलमान बनकर गांव में चंदा मांग करता था। लेकिन 17 जुलाई के दिन लोगों ने उससे उसका आधार कार्ड मांग तो उसकी असलियत जानकर सब हैरान रह गए।

दरअसल उसने लोगों से अपना परिचय मुख्तार अंसारी कहकर करवाया था। मुख्तार बने आदमी के हाथ में मस्जिद के चंदे की रशिद थी और वह लोगों से पैसे जमा कर रहा था। कुछ लोगों को उसके ऊपर शक हुआ तो उसे पकड़ लिया।

गांव के लोगों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जब लोगों ने उसे सवाल किए की तुम मुसलमान नहीं लग रहे, कहा के रहने वाले हो, तब जाकर उसने अपना असली नाम बताया। जो शख्स गांव में मुख्तार बनाकर गया था उसका असली नाम भानू चमार था।

भानू चमार कहने लगा कि वह चंदा इसलिए मांग करता है, क्योंकि उसकी मजबूरी है उसके पास काम नहीं है। भानू एक सफाई कर्मचारी है। वहीं भानू ने हैरान करने वाला खुलासा किया कि वह मस्जिद की तामीर के नाम से मुसलमान बनकर लोगों ने तीन साल से चंदा वसूल कर रहा है। लोगों ने पूछा कि तुम मुसलमान बनकर क्यों मांगते हो हिंदू बनकर भी पैसे मांग सकते हो।

भानू ने कहा उसे हिंदू बनाकर पैसे नहीं मिलते है, उसने शौक में दाढ़ी रखी और टोपी लगाकर चंदा मांगने का काम शुरू कर दिया।

पकड़ा गया भानू फुलवारी गांव का रहना वाला है। उसके पास से एक बाइक भी बरमाद हुई है, जो उसने चंदे के पैसे से ली खरीदी है, और वह मस्जिद के नाम पर चंदा इक्ट्ठा करके अपने खर्चा करता था। लोगों ने उसे पकड़कर जेठवारा पुलिस के हावले कर दिया है।

बता दें ऐसा यह कोई पहला मामला नहीं है जहां एक हिंदू ने मुसलमानों को बदनाम करने के लिए टोपी, दाढ़ी लगाकर पैसे मांगे हो। अप्रैल के महीने में रमाजन के मौके पर भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां बिहार के अकबरपुर में राहुल नाम का युवक मुस्लिम बनाकर भीख मांग रहा था।

गौर करने वाली बात यह है कि अगर भानू की जगह सलमान किसी हिंदू मौहल्ले में ऐसी हरकत करता तो अबतक उसकी लिंचिग कर दी गई होती। लेकिन भानू को लोगों ने कुछ सवाल करके ही छोड़ दिया। मुसलमानों को बदनाम करने के लिए अब इन्हें रुप बदलने की जरूरत भी पड़ रही है।

SHARE