लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने पर हिंदू संगठन ने किया विरोध, हनुमान चालीसा पढ़ने की दी धमकी

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद)  लखनऊ के सबसे बड़े मॉल LuLu Mall में नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। अब मुसलमान कही शांत जगह बैठकर नमाज़ नहीं पढ़ सकता। उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है और टरगेट किया जाता है।

दरअसल गुरुवार को हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल और उसके मालिक के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा अगर मॉल में दोबरा नमाज अदा की गई तो सुंदर कांड वाली घटना दोहराई जाएगी।

मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इतना ही नहीं अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की धमकी दी है।

बता दें कि लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन बीते रविवार (10 जुलाई) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। सोमवार को मॉल आम लोगों के लिए खोला गया था। बुधवार यानी 13 जुलाई को लुलु मॉल के कैम्पस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा आज यानी 14 जुलाई को थाने पहुंच गई और सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने की शिकायत करने लगी। इसके साथ ही मॉल में काम करने वालों को लेकर भी शिकायत की गई है।

आरोप है कि मॉल में 70 फीसदी लड़के मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू लड़कियां काम करती हैं। राजू दास ने लुलु मॉल में नमाज पर कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना है, ‘लुलु मॉल में 80% मुस्लिमों को नौकरी दी गई है और लुलु मॉल में नमाज अगर ऐसा चलता रहा तो हम वहां पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगें, ऐसा करने से हमको कोई नहीं रोक पाएगा।

वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी की जिस मॉल में मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर विरोध जताया जा रहा है उसका मलिक एक मुसलमान ही है। लुलु ग्रुप के मालिक युसूफ अली एमए केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की।

फिलहाल युसूफ अली अब यूएई के नागरिक हैं। उनका समूह सुपरमार्केट चेन पर काम करता है। वहीं मॉल के उद्घाटन में यूपी के सीएम योगी भी शामिल हुए थे। लेकिन हिंदू संगठन के लोगों ने उस वक्त कोई विरोध नहीं किया। जहां मुसलमान नमाज पढ़ता दिखा फौरन थाने में शिकायत दर्ज करा दी जाती है।

बता दें मॉल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है नमाज एक कोने में अदा की जा रही है। किसी आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो रही। लेकिन फिर भी नमाज पढ़ने का विरोध क्यों। अगर बात नमाज अदा होने पर मॉल के बायकाट की आती है को सीएम योगी के उद्घाटन करने पर हिंदू संगठन के लोगों को आपत्ति क्यों नहीं हुई।

 

SHARE