बीजेपी सांसद रवि किशन पर अपने घर के मजदूरों की मजदूरी नहीं देने का आरोप

नई दिल्ली, अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन पर अपने ही घर के मजदूरों को मजदूरी नहीं देने का आरोप लगा है। उनपक आरोप है कि वह अपने घर में काम करने वालों लोगों को समय पर मजदूरी नहीं देते।

दरअसल जून महीने में रामगढ़ ताल के निकट नौकायन गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान काम करने वाले मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत करने के साथ सीएम योगी से कहा है कि वे लोग आत्मदाह के लिए मजबूर हो गए है।

आरोप पत्र में कहा गया है कि सभी शिकायतकर्ता शादी, गृह प्रवेश तथा और भी कार्यक्रमों में काम करके अपनी जीविका चलते हैं। रवि किशन के सहयोगियों ने मजदूरों को गृह प्रवेश कार्यक्रम की जिम्मेदारी लगभग ढाई लाख रूपए में दी थी।

जिसमें वेटर, माली, लाइट, साउंड, टेंट, डिस्पोजल गिलास, पत्तल, दोना, बर्फ, पानी बोतल, रंगीन लाइट, फुव्वारा पंखा और पंखा दिया गया था, जिसके बदले में उन्हें अब तक 40,000 रूपए दिए गए हैं, जबकि 2 लाख 10 हजार के करीब अभी भी बकाया है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि, पेमेंट मांगने पर हमें धमकी दी जा रही है।

वहीं सांसद के PRO पवन दुबे का कहना है, “मजदूरों का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। जिन मजदूरों ने आरोप लगाया है, उन्हे आर्डर तो दिया गया था, लेकिन उनसे काम नहीं कराया गया था। उनकी जगह दूसरे टेंट हाउस से बात करके काम कराया गया।

बावजूद इसके उनका जो नुकसान हुआ, उसका पैसा दिया गया है। अभी करीब 60 हजार रुपए और बचे हैं, जो उन्हें दे दिया जाएगा। धमकी देने की बात पूरी तरह गलत है।

 

SHARE