नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) देश में मुसलमानों के साथ जुल्म बढ़ता ही जा रहा है। कभी लिंचिंग तो कभी हिजाब को लेकर उन्हें मुद्दा बनाया जा रहा है। अब उनका बहिष्कार रोजगार को लेकर भी किया जाना लगा है।
दरअसल आगरा के चर्चित राजेश्वर मंदिर में श्रावणी मेले लगाने वाले है। जहां कमेटी ने मंदिर के आसपास मुस्लिमों के प्रसाद बेचने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया कि सावन में मंदिरों के पास शराब और मीट की दुकानें नहीं खुलने दी जाएंगी।
गुरुवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। वहीं कमेटी ने फैसला लिया है कि मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस बार पूजा सामग्री की दुकान नहीं लगा पाएंगे। इस बात का फैसला मंदिर कमेटी ने किया है। कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि हर साल लगने वाले प्रसिद्ध राजेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में महिला भक्त पहुंचती हैं।
श्रावणी मेले के मौके पर आगरा के चर्चित राजेश्वर मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस बार पूजा सामग्री की दुकान नहीं लगा पाएंगे. इस बात का फैसला मंदिर कमेटी ने किया है, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं…
वीडियो: दैनिक भास्कर pic.twitter.com/t1gJoKE1Nb— Ashraf Hussain (@AshrafFem) July 14, 2022
ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है कि मुसलमान मंदिर परिसर से दूर ही रहे। सवाल उठता है क्या सच में मंदिर के पास मुस्लिम दुकानों का होना महिलाओं के लिए खतरा बन सकता है। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि विशेष समुदाय के लोग मंदिर से दूर अपनी दुकानें लगा सकते हैं लेकिन पूजा सामग्री की दुकान उन्हें कहीं भी नहीं लगाने दी जाएंगी। 800 साल प्राचीन राजेश्वर मंदिर में 18 जुलाई को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।