प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महिला पत्रकार से जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे

नई दिल्ली:(अजहर ईमाम) राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपियों रियाज मोहम्मद अत्तारी और उसके साथी गौस अहमद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है।

वहीं आज कन्हैया लाल के हत्या को लेकर एक प्रदर्शन भी हुई, जहां ‘पूजा मथुर’ नाम की एक पत्रकार को जबरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का नारा लगावाने से विवाद और बढ़ गया है। ग़ौरतलब है कि वह वायरल वीडियो में कहती भी है कि ‘मेरा नाम पूजा है आज मैं हिंदू होने के बाद भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हूँ। मुझे जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा जाने लगा, मुझे चारों तरफ से घेर लिया गया और वीडियो बनाया जाने लगा।

मोदी जी आपको बधाई। आपने क्या नवजवान तैयार किया है, जहर जैसे कूट कूट कर भरा हो। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कि 20 वर्षीय लड़की पूजा माथुर है, जिसको कुछ लोग जबर्दस्ती जय श्री राम बुलवा रहे हैं जबकि वह शांति से अपना काम कर रही होती है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com