मोटर साईकिल टक्कर के बाद मस्जिद में तोड़ – फोड़

नई दिल्ली, जाले प्रखंड के जहांगीरटोला मोटर साईकिल टक्कर के बाद मामला सांप्रदायिक रूप ले लिया।

इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमकर बरस पड़ा इसके साथ ही मस्जिद में आकर तोड़फ़ोड़ भी किया।

दरअसल मामला साइकिल और मोटर साइकिल के टक्कर से शुरू हुई, गांव का एक लड़का मछली बेचने जा रहा था,इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति सामने आ गया और दोनो में टक्कर हो गई तभी साइकिल सवार व्यक्ति अक्रोशित होकर मोटर साइकिल सवार को मारने – पीटने लगा।

वहां के लोगों द्वारा झगड़े को शांत करके दोनों को जाने को कहा दोनो वहां से चला गये फिर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ साइकिल सवार व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगा तभी साइकिल सवार लौट कर आ पहुंचा और पहले से अपने मार का बदला लेने के लिए बैठा व्यक्ति उसे भी मरने पीटने लगा फिर ग्रामीणों द्वारा दोनों का बचाव भी किया।

लेकिन देखते ही देखते आपसी झगड़े को सांप्रदायिक रुप दे दिया, मामला इस हद तक बिगड़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उस मोहल्ले की मस्जिद में तोड़ – फोड़ करने लगा।

इस घटना से जहांगीर टोला का माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के गणमान्य लोग सामाजिक माहौल को सुदृढ़ करने में लगे हुए थे। सामाजिक स्तर पर इस मामले को निपटाने की कवायद तेज कर दी गई है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com