नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि इस्तीफा की वजह से दिया गया है।
खबरों के मुताबिक मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें पार्टी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।
Mukhtar Abbas Naqvi resigns as Union Minister of Minority Affairs pic.twitter.com/QNdbqHtvpw
— ANI (@ANI) July 6, 2022
इस बारे में न ही अभी सरकार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही नकवी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है। नकवी राज्यसभा से सांसद का पद संभाल रहे थे। उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। भाजपा ने उन्हें इस बार राज्यसभा भी नहीं भेजा है।
नकवी ने मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने से पहले दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुकालात की थी। मुलाकात के बाद नकवी ने औपचारिक रूप से मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया।