नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देने पर अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार

नई दिल्ली, (रुखसार अहमद) राजस्थान की अजमेर पुलिस को अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दरअसल सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे थे कि जो नूपुर शर्मा का सर लाके देगा उसको में अपना घर दूंगा। वीडियो में सलमान चिश्ती कहते नजर आ रहे थे, “वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना मैं बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता।

मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।

ऐसे बयान तभी सामने आ रहे क्योंकि नूपुर शर्मा को अबतक गिरफ्तार नहीं किया। वहीं सलमान को गिरफ्तार करने के बाद दरगाह थाना पुलिस का कहना है दरगाह थाना क्षेत्र का निवासी सलमान चिश्ती एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर करीब 13 मामले दर्ज हैं।

इनमें 307 समेत मारपीट और अलग-अलग तरह के केस हैं। हत्या के कई मामलों में वह कोर्ट से बरी भी हो चुका है। नुपूर शर्मा के खिलाफ उसके वीडियो मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें नुपुर शर्मा के बयान को लेकर माहौल तो पूरे देश में खराब है, लेकिन राजस्थान में स्थिति ज्यादा गंभीर है। इसकी वजह है टेलर कन्हैया लाल की हत्या हो गई।

 

SHARE