नई दिल्ली (रुखसार अहमद) दरभंगा के घनश्यामपुर बधिया टोला में 16 जून 2022 को अलग-अलग समुदाय के दो परिवार के बीच मारपीट हुई। इस घटना में 20 साल के धर्म साहू की मौत हो गई।
जिसके बाद हिंदुओं ने गांव में रह रहे मुसलमानों का विरोध करना शुरू कर दिया। मुसलमानों को गांव में टरगेट किया जा रहा है। वहीं हिंदुओं ने मस्जिद पर हमला किया इमाम को बेरहमी से पीटा और नमाज़ पढ़ने आ रहे लोगों को धक्के देकर भगना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर एक मस्जिद के इमाम का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामूली झगड़े के कारण इतना बड़ा विवाद हुआ। साहू की मौत की खबर के बाद उपद्रवियों ने खूब उपद्रव मचाया। गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया जिसके कारण पूरा मुस्लिम समाज गांव खाली करने को मजबूर हो गया।
इस घटना पर मस्जिद के इमाम ने बताया है कि पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 24 लोगों के नामजद है। वहीं 20 दिनों से वहां नमाज नहीं पढ़ने दी गई। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन नीतीश सरकार चुप है। क्योंकि जुल्म मुसलमानों पर हुआ है। इसलिए यह खबर ना किसी बड़े चैनल पर है ना ही किसी डिबेट का हिस्सा बनी है।
दरभंगा के घनश्यामपुर बधिया टोला में 16 जून को अलग 2 समुदाय के दो परिवार के बीच मारपीट हुई जिसमें 20साल के साहू की मौत हो गई। जिसके बाद वहां के मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की गई और नमाज़ पढ़ने गए लोगों को धक्के देकर बाहर निकाल दिया।दशहत से मुस्लिम समाज गांव खाली करने पर मजबूर है pic.twitter.com/Lntkl5hrJ2
— Millat Times (@Millat_Times) July 5, 2022