राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने इंदिरापुरम से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ से आई रायपुर पुलिस भी रोहित रंजन के गिरफ्तारी की प्रक्रिया कर रही थी, लेकिन रायपुर पुलिस की जगह नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को रायपुर पुलिस ने उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई में बाधा डालना बताया है। दरअसल रायपुर में रोहित रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी इसी को लेकर रायपुर पुलिस कार्रवाई करने गाजियाबाद पहुंची थी।

रायपुर पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में 3 जुलाई को को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 के तहत आरोपी रोहित रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि इसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी जो गाजियाबाद में पहुंची थी।

रायपुर पुलिस का कहना है कि, प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम न्यायालय के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामीली के लिए पुलिस की टीम आज सुबह आरोपी के गाजियाबाद स्तिथ निवास पहुंची थी।

पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन स्थानीय पुलिस (नोएडा) छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा वॉरंट दिखाने के बावजूद आरोपी को जबरदस्ती अपने साथ ले गयी और गरफ्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया।

 

SHARE