बदरुद्दीन अजमल की मुसलमानों से अपील, कहा-बकरीद में गाय की कुर्बानी देने से करें परहेज

badruddin ajmal

नई दिल्ली: असम, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि ईद उल अजहा के दिन मुसलमान गौ हत्या न करें। उन्होंने कहा कि हिंदू गाय की पूजा करते हैं, इसलिए उनकी भावनाओं का वो सम्मान करें।

लोकसभा सांसद ने मुसलमानों से गायों की बलि देने से परहेज करने का आग्रह करते हुए कहा कि हिंदू इसे अपनी मां मानते हैं और इस तरह के कृत्य से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। उन्होंने कहा- “भारत कई अलग-अलग समुदायों और धर्मों के लोगों का घर है। हिंदू धर्म, जो गाय को एक पवित्र प्रतीक के रूप में पूजता है, इसका पालन अधिकांश भारतीयों द्वारा किया जाता है। हिंदू गाय को मां मानते हैं।

उन्होंने कहा कि सामर्थ्य रखने वाले मुस्लिमों की जिम्मेदारी है कि वे कुर्बानी दें। इसमें ऊंट, बकरी और भेड़ों को शामिल कर सकते हैं। अपनी अपील के दौरान ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2008 में देवबंद की ओर से भी ऐसी ही अपील की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘हम आप लोगों से अपील करते हैं कि वे गाय की कुर्बानी देने से बचें ताकि हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत न हों।’ बता दें कि असम ने गोहत्या, गोतस्करी के खिलाफ कानून भी बनाया है। ऐसे में बदरुद्दीन अजमल की अपील किसी भी विवाद से बचने के लिए अहम हो जाती है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com