एक हाथ में सिगरेट, दूसरे में एलजीबीटीक्यू का झंडा लिए काली की पोस्टर को देख भड़के लोग

नई दिल्ली : दुनियां में हर साल करीब 2500 से 3 हजार फ़िल्में बनती हैं। विभिन्न इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार की फिल्मों का निर्माण किया जाता है, फिल्मों को बनाने में जितनी मुश्किल नहीं होती उससे कई ज्यादा फिल्म को रिलीज करने में होती है, कई फिल्मों में ऐसे सीन होते हैं जो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, किसी की छवि को गलत बताते हैं, कई फिल्मों में हिस्ट्री को पलट कर रख दिया जाता है वैसा ही कुछ सम्राट पृथ्वीराज में देखने को मिला था।

अभी कुछ दिनों पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आया था जिसके एक सीन में रणवीर कपूर मंदिर में जूते पहने प्रवेश करते नजर आते हैं, इस सीन को लेके लोगों ने जम कर ट्रॉल किया।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। हाल ही में, भारतीय फिल्म मेकर ‘लीना मणिमेकलाई’ ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर जमकर विवाद हो रहा है। इस पोस्टर में हिंदू देवी काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

‘लीना मणिमेकलाई’ की आगामी डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘काली’ है, इसी फिल्म का पोस्टर जब फिल्म मेकर ने ट्वीटर पर शेयर किया तो लोगों का गुस्सा फुट कर सामने आया। लोगों के गुस्से का कारण है कि इस पोस्टर में ‘काली’ के रूप में लीना ने एक हाथ में त्रिशूल पकड़ रखा है वहीं दूसरे हाथ से सिगरेट पीती नजर आ रही हैं।

इस पोस्टर के साथ लीना ने बताया की वो इस डॉक्यूमेंट्री के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है। हालांकि पोस्टर शेयर करने के बाद से ही लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है, लोग इसको देख कर इसलिए भी भड़क गए कि ‘काली’ की इस पोस्टर में लीना ने तीसरे हाथ में एक झंडा ले रखा है जो की एलजीबीटीक्यू के प्राइड का झंडा है। इस पोस्टर की यही चीज लोगों को आकर्षित कर रही है।

लोग जम कर इसका विरोध कर रहे हैं,साथ ही ट्विटर पर #ArrestleenaManimekalai का ट्रेंड चल रहा, इस हैशटैग के जरिए लोग लीना मणिमेकलाई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं।

कई लोगों ने इसको धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली डॉक्यूमेंट्री बताया, तो कुछ ने लीना को तुरंत गिरफ़्तार करने की बात कही। लोगों ने अन्य धर्मों से तूलना कर कहा कि क्या आप किसी और धर्म का ऐसा मजाक उड़ा सकते हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया जाता है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।

हालांकि इस फिल्म में सारे कास्ट और एक्टर-एक्ट्रेस हिंदू धर्म के मानने वाले ही है पर इस फिल्म को आगा खान म्यूजियम से जोड़ कर बताया जा रहा है, और हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कही जा रही है।

बता दें कि लीना मणिमेकलाई एक तमिल अभिनेता हैं। उनकी रचनाओं में पांच प्रकाशित कविता संकलन और शैलियों, वृत्तचित्र, कथा और प्रयोगात्मक कविता फिल्मों में एक दर्जन फिल्में शामिल हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com