नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) राजस्थान के बूंदी से मौलाना मुफ्ती नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। मुफ्ती नदीम नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है। उदयपुर की घटना के बाद से ही मौलाना की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी।
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसी कारण आज मुफ्ती नदीम को गिरफ्तार किया गया। दरअसल 27 दिन पहले बूंदी कलेक्ट्रेट पर मौलाना मुफ्ती नदीम ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।
वहीं कोतवाली थाने के बाहर मौलाना के समर्थक जुटना हुए शुरू हो गए हैं। इसको देखते हुए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने कहा था, “अगर कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे अगर कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे।
वह कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे।” उन्होंने कहा आगे कहा था, “हमारे मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है। उन्होंने बूंदी कहा कि हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है। लेकिन हैरानी की बात मौलना को तो गिरफ्तार कर लिया कोर्ट फटकार के बाद भी नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नही किया जा रहा है।
#Rajasthan: Maulana Mufti Nadeem, who threatened Hindus to gouge eyes and chop hands in the #Bundi district of Rajasthan, has been arrested by the Bundi Kotwali police after 28 days.#Kafirophobia #AttackOnHindus #NupurSharma pic.twitter.com/Fa9fht4GQo
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 1, 2022