एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए सीएम, फडणवीस ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ…

नई दिल्ली: (नसीम अख्तर) महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच आखिरकार महाराष्ट्र वासियों को एक नया मुख्यमंत्री मिल गया। शिवसेना से बगावत करने वाले बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई।

पिछले लगभग दस दिनों से चल रहे सियासी बगावत का आखिरकार आज शाम अंत हो गया। बीजेपी ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

हालंकि बीजेपी विधायकों की संख्या अधिक होने के कारण कहा यह भी जा रहा था कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे परंतु शपथ ग्रहण के कुछ देर पहले देवेंद्र फडणवीस ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे, और उन्होंने यह भी कहा कि वह मंत्रिमंडल में नहीं रहेंगे। पर बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इस बात की पुष्टि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर के दी, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कहने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूँ।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com