औरंगाबाद जिले का नाम बदलने पर भड़के AIMIM सांसद इम्तियाज, कहा-आओ वोट मांगने, जनता तुम्हें सबक सिखाएगी

नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं को औरंगाबाद जिले का नाम बदलने के दौरान चुप्पी पर जमकर लताड़ लगाई। जलील ने कहा कि आओ कांग्रेस, NCP के नेताओं पुराने शहर में, यह जनता तुम्हें सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि आओ वोट मांगने कॉरपोरेशन के चुनाव में। AIMIM सांसद ने कांग्रेस और एनसीपी को गाली देते हुए कहा कि लोग इन दोनों पार्टियों के नेताओं की तस्वीरों को चप्पल का हार पहनाएं। बता दें उद्धव कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदलकर डीबी पाटिल एयरपोर्ट किया गया है। वहीं, हिंगोली में बालासाहेब ठाकरे के नाम पर एक कृषि परीक्षण केंद्र बनेगा।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com