उद्धव ठाकरे कैबिनेट का फैसला, औरंगाबाद का नाम होगा संभाजी नगर, उस्मानाबाद बनेगा धाराशिव

नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) उद्धव कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का प्रस्ताव पास किया गया है।

इसके साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदलकर डीबी पाटिल एयरपोर्ट किया गया है। वहीं, हिंगोली में बालासाहेब ठाकरे के नाम पर एक कृषि परीक्षण केंद्र बनेगा। ऐसे सरकार नाम जगहों का नाम बदलना क्या सरकार को बचाने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने 2.5 सालों तक साथ दिया, हमेशा साथ खड़े रहे। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसले ऐसे समय में लिए हैं जब राज्यपाल ने गुरुवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा है। हालांकि शिवसेना ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

अगर शीर्ष अदालत का फैसला पक्ष में नहीं आया तो उद्धव ठाकरे को कुर्सी गंवानी पड़ सकती है। इस बीच कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया। आभारी हूं. इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं। उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया। मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया।

 

 

 

 

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com