बिहार में अख्तरुल ईमान को छोड़कर AIMIM के बाकी 4 विधायक RJD में हुए शामिल

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) बिहार में AIMIM की पार्टी के चार विधायकों ने पार्टी छोड़कर राजद का दमन थाम लिया है। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी चार MLA ने पार्टी छोड़ दी।

पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हो रहे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर चुनाव जीतकर नजदीकी मुकाबले में राजद का गेम बिगाड़ दिया था। लेकिन इन चार विधायकों के शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं।

बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है। इस तरह से चारों विधायक का पार्टी छोड़कर जाना AIMIM को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं AIMIM के चार विधायक के पार्टी छोड़कर जाने पर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हाफिज ने ट्वीट करके कहा है कि मीर जाफ़र की फितरत रखने वाले बिहार AIMIM के 4 विधायक बेनक़ाब। यह धोखा  @aimim_national से नही मिल्लत से है। मिल्लत मौक़ा परस्तों को माफ़ नहीं करेगी और अपने क़ायद  @asadowaisiके सियासी मिशन को मज़ीद मज़बूत करेगी। अफ़सोस सेकुलर पार्टियों को भी आज़ाद मुस्लिम क़यादत बर्दाश्त नहीं।

SHARE