नई दिल्ली:(रुखसार अहमद) उदयपुर में हुई हत्या को लेकर देश में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। ऐसे लोग ना धर्म के होते है ना ही इंसानियत के। इस तरह के लोगों से धर्म की बदनामी होती है।
दऱअसल दो मुस्लिम युवको ने कन्हैया की हत्या की हत्या करके सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है कि जो हमारी नबी की शान में गुस्ताखी करेगा उसका सर तन से जुदा होगा। उन दोनों की इस हरकत का मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है, इस्लाम में ऐसे किसी की हत्या करना गलत ठहराया है।
वहीं कन्हैया की हत्या के बाद कई मुस्लिम उलेमा बयान जारी कर चुके हैं। अब इस मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बयान भी सामने आया है। AIMPLB के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रह़मानी ने कहा कि किसी भी मजहब की पवित्र व्यक्तित्वों का अपमान करना एक अपराद है।
बोर्ड ने कहा कि जो नुपूर शर्मा ने मोहम्मद साहब को लेकर बयान दिया है वह काफी दुखदायी। इस मामले में सरकार ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन इस तरह नबी का नाम लेकर की इंसान की हत्या करना भी शर्मनाक है। इस्लाम में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं।
वहीं इस मामले में AIMPLB ने कहा है कि अगर कोई शख्स कानून अपने हाथों में लेता है और किसी का मर्डर कर देता है तो यह एक काफी निन्दनीय काम है। इस चीज का कानून बिलकुल इजाजत नहीं देता है और ना ही इसलाम में इसको जायज़ ठहराया गया है। ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस घटना की निंदा करती है।
इसके अलावा बोर्ड ने मुसलमानों से भी अपील की वह शांती से रहें और कानून का रास्ता अपनाएं। बता दें बीती शाम उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे के बाद पूरे राज्य में धारा 144 लगाई गई है और 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस मामले में एनआईए कर रही है।