उदयपुर में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण टेलर कन्हैया की दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या

नई दिल्ली, राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया के बेटे ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद दो लोगों ने बेरहमी से कन्हैया की हत्या कर दी।

उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया है, CM अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने को अपील की है। कहा जा रहा है कि मृतक कन्हैया ने कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने नुपुर शर्मा का समर्थन किया था, इसको देखने के बाद दो लोगों ने धारदार हथियार से कन्हैया की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी। जिन्होंने हत्या की है उनका नाम रियाज और गौस मोहम्मद बताया जा रहा है।

दऱअसल दोनो व्यक्तियों ने हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया है और इसकी जिम्मेदारी उन दोनों ने दूसरे वीडियो के जरिए बताया भी है, कहा कि यह हत्या हम दोनों ने मिलकर की है। सूचना पर धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया।

वहीं इस मामले में गहलोत ने कहा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी साझा दी जायगी, क्योंकी इस मामले में धार्मिक हिंसा बढ़ने की आशंका है इसलिए उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगी। हालांकि पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने को कहा है. 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी वहां भेजे गए हैं।

मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि कुछ दिनो पहले नुपुर शर्मा ने एक बयान में पैगंबर मुहम्मद(PBUH) पर भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही उनके विरोध में प्रदर्शन किया जाने लगा था, एक पक्ष उनके समर्थन में भी था, नुपुर शर्मा के समर्थन में मृतक कन्हैया के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, इसके बाद ये सारी घटना घटी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है।

इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि मैं उदयपुर राजस्थान में हुई हत्या की निंदा करता हूं. ऐसी घटना का हमारी पार्टी विरोध करती है। कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। हमारी मांग है कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। सकानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com