जुबैर की गिरफ्तारी पर भड़के ओवैसी, बोले- कुछ हुआ तो जिम्मेदार होगी मोदी सरकार

File photo

नई दिल्ली, ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यदि मोहम्मद जुबैर को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की होगी।

ओवैसी सोमवार को जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे। उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया? क्यों भारत के प्रधानमंत्री नूपुर शर्मा को बचा रहे हैं और मोहम्मद जुबैर को जेल में डाल रहे हैं।

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में ऑल्ट न्यूज के जुबैर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  उन्हें झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया गया है। अगर जुबैर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आएगी। बीजेपी सरकार बताये कि आखिर जुबैर का क्या जुर्म है, जो उन्हें जेल में डाला गया है।

उन्होंने कहा कि, “मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि जो भी जेल में बंद हैं उन्हें अल्लाह जालिमों से बचायें। अपनी पार्टी के 7 पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, “मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, मैं उस दिग्गी राजा से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता दी थी लेकिन विधायक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में क्यों चले गए। कांग्रेस के बीस विधायक छोड़कर बीजेपी में चले जाते हैं और सिंधिया मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है तो इसका जिम्मेदार ओवैसी है या कांग्रेस पार्टी है?”

SHARE