ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद चर्चा में आए ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगे भड़काने’ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मोहम्मद जुबैर के लिए प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि ”2020 के एक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल   पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ़्तारी से उन्हें सुरक्षा दे रखी थी। लेकिन सोमवार शाम 06.45 बजे हमे बताया गया कि उन्हें एक दूसरे एफ़आईआर के बार गिरफ़्तार किया गया है।

क़ानूनी प्रावधानों के अनुसार उन्हें जिन धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है उसके अनुसार एफ़आईआर की कॉपी हमें देना अनिवार्य होता है। लेकिन बारबार गुज़ारिश करने के बाद भी हमें एफ़आईआर की कॉपी नहीं दी गई।

बता दें इससे पहले यूपी के सीतापुर में जुबैर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। दऱअसल उन्होंने अपने एक ट्विटर पोस्ट में यति नरसिंहानंद सरस्वती, महंत बजरंग मुनि और आनंद स्वरूप को ‘हेट मांगर’ यानी घृणा फैलाने वाला लिखा था। उन पर यह भी आरोप लगे थे कि उनकी पोस्ट के चलते नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही है। नूपुर शर्मा ने उनपर झूठी वीडियो ऐडिट करने का भी आरोप लगया था। बता दें एक टीवी चैनल पर नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर अपशब्द कहे थे, लेकिन उसे अबतक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।

SHARE