नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार 27 जून को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान संसद भवन में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और विपक्ष के अन्य नेता मौजूद थे।
हालांकि, नामांकन दाखिल करने के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहीं। हालांकि, उन्होंने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि कोलकाता में तय कार्यक्रम की वजह से यशवंत सिन्हा के नामांकन के वक्त वह दिल्ली में उपस्थित नहीं रह पाएंगी।
विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के समय संसद भवन में मौजूद रहने वाले कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को 17 से ज्यादा पार्टियों का समर्थन है और जिन लोगों को हमने संपर्क नहीं किया उन लोगों ने खुद हमारे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जी को फोन किया और उनसे बात की. अब शायद सभी पार्टियों के मिल जाने के बाद एक नजदीकी लड़ाई होगी।