महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: मुंबई में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू

नई दिल्ली,  मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और उसके बागी विधायकों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए शनिवार को शहर में धारा 144 लागू कर दी।

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा कि शहर में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा सभी पुलिस थानों से सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरझा सुनिश्चित करने को कहा है।

राज्यसभा चुनाव से पहले जून के पहले सप्ताह में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत शहर की पुलिस द्वारा जारी आदेश 10 जुलाई तक लागू रहेगी। इस धारा के तहत एक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते हैं।

शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी वफादारी दिखाई है और गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को संकट में डाल दिया है। राज्य के कुछ हिस्सों में बागी विधायकों के कार्यालयों पर हमले की कुछ घटनाएं हुई हैं।

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी धमकी देते हुए कहा है कि अगर शिवसैनिक भड़के तो आग लग जाएगी, जिसके बाद शिवसैनिकों ने पुणे में शिंदे दफ्तर पर हमला किया और शिवसेना मेडिकल विंग पर लगा उनका पोस्टर निकाल दिया। इधर गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक शुरू हो गई है। यहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक मौजूद हैं। फिलहाल, बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने एकनाथ शिंदे खेमे के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया। ये बागी विधायक वर्तमान में गुवाहाटी, असम में रह रहे हैं। इसके अलावा जिन 16 विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया गया है, उन्हें सोमवार यानी 27 जून तक अपना लिखित जवाब दाखिल करना है।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com