यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, रायबरेली से लौट रहे सलमान का फोड़ा सर, तोड़ दिए गाड़ी के शीशे

नई दिल्ली:( क़मर इक़बाल) रायबरेली से लौट रहे सलमान को 2 पुलिसवालों ने डंडे से सर पर वार किया जिससे खून रिसने लगा और सलमान की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।

क्या है पूरा मामला 

सलमान राय बरेली की तरफ से आ रहे थे रास्ते में भीड़ थी और वे एक चौराहे पर पहुंचे थे तभी रॉन्ग साइड से एक मोटरसाइकिल सवार आ रही थी, सलमान ने गाड़ी रोक कर उस बाइक वाले से कहा की अगर बाइक तेज रफ्तार में होती तो सोचो आज क्या हो जाता। बाइक-पिकअप की टक्कर हो जाती और किसी की जान भी जा सकती थी।

सलमान ने जैसे ही ये कहा बाइक पर सवार व्यक्ति उसे गाली देने लगा, सलमान ने कहा की गली मत दो दोनो की तूतू-मेंमें चल ही रही थी कि इतने में ही दो पुलिसवाले वहां पहुंच गए, जिसमें से एक पुलिस वाले ने सलमान का हाथ पकड़ कर खींचा फिर दूसरे ने उसे डंडा मारा और उसके गाड़ी का शीशा भी डंडे से तोड़ दिया, सर में डंडा लगने के कुछ देर बाद ही सर से खून निकलने लगा। सलमान का कहना है की गलती उस बाइक वाले की थी जब की सिपाहियों ने उसे बिना वजह मारा।

गुरुवार को सलमान रायबरेली से हरदोई जा रहे थे, रास्ते में  मोहनलाल गंज चौक के पास वे रुके थे क्योंकि जाम लगा हुआ था, तभी ये घटना घटी ।

दो पुलिसवाले जिनका नाम ‘रोहित और सतीष’ है, दोनो पुलिसवालों साईगंज मोड थाना चौकी के मोहनलाल गंज के पास तैनात थे।

वे दोनो ने मिलकर सलमान को डंडे से मारा और उसके पिकअप का शीशा भी तोड़ दिया। सलमान के दाहिने हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है ।

सलमान ने मोहनलाल गंज थाना में ही इसकी रिपोर्ट लिखवाई तथा दोनो सिपाहियों का नाम बताया।

 

बता दें की सलमान को मारने के बाद उन सिपाहियों ने सलमान को गालियां भी दी थी, राह चलते लोगों ने सलमान का साथ दिया इसके बाद  सलमान ने थाने में FIR दर्ज कराई।

यूपी में लगातार पुलिस प्रशासन की बर्बरता देखने को मिल रही है, अभी कुछ दिनों पहले ही बुलडोजर से मुसलमानों के घर तोड़ दिए गए थे, सलमान के इस केस में भी पुलिस की बर्बरता झलकती है, बिना कुछ जाने किसी को डंडे से मारना, और ऐसा मरना की सर से खून टपकते लगे, कहां तक सही है।

इस प्रकार की कई घटनाएं यूपी में आम बन चुकी है, इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल तो खड़े होते हैं।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com