नई दिल्ली :(रुखसार अहमद) यूपी के अलीगढ़ से AMU के छात्रों को पिटाई का मामला सामने आया है। जहां उन्हें बस इसलिए पीटा गया है क्योंकि वह जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म का टिकट लेने भूल गए थे। पहले पुलिस ने उनकी पहचान पूछी, मुसलमान और AMU के छात्र निकलने पर उन दोनों की बेरहमी से पीटाई कर दी।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र अपने दोस्त और उसके साथ हुई घटना के बारे में बता रहा है। पुलिस ने सिर्फ मुसलमान होने पर पीटा नहीं बल्कि उनके साथ अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।
एक छात्र द्वारा बताया गया कि उनके साथ रेलवे पुलिस ने किस तरह का सुलूक किया… pic.twitter.com/mQojWrC57a
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 23, 2022
इस मामले में एक छात्र ने बातया कि हम स्टेशन तक अपने दोस्तों को छोड़ने गए थे, उन्होंने पुलिस से गुजारिश की थी हमारे साथियों को ट्रेन तक बिठा दिजिए, क्योंकि वह इस इलाके में नए आए है। लेकिन उन्होंने हमारी मदद नहीं की, जब उन्हें ट्रेन तक हम छोड़कर आ रहे थे, पुलिस ने हमें रोक लिया।
पुलिस हमसे प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में पूछने लगी, लेकिन हमने लिया नहीं इसी कारण वह हम दोनों के साथ बदमीजी करने लगी।
सदीक नाम के छात्र को पुलिस ने स्टेशन के मेन गेट से बाहर ले जाकर बूरी तरह पीटा। छात्र अपना दर्द बयां करते हुए बता रहा है कि उन्हें बिल्कुल सहारनपुर पुलिस की तरह पीटा गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि पीटने वाले दरोगा-कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।