नई दिल्ली : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच अलका लांबा सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगीं।
अलका लांबा को महिला पुलिसकर्मियों ने जबरन उठाने की कोशिश की तो वह उलझती नजर आईं। उन्होंने रोते हुए युवाओं का दर्द बयां किया।
महिला पुलिस कर्मियों ने उनको उठाने की कोशिश तो वो सड़क पर लेट गईं। उन्होंने कहा कि मैं गांधी के देश में आराम से बैठी हूं। मेरे हाथ में एके 47 नहीं है।
अलका लांबा कहती हैं, हाथ बंधे हुए हैं, भारत माता की जय, जय जवान, जय किसान, नहीं करने दे रहे हैं, यह कौन से संविधान में लिखा है।
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है..@LambaAlka के छलकते आंसू,सिसकना,दर्द,पीड़ा आज के माहौल के बारे बहुत कुछ कह रहे है। pic.twitter.com/3PsizODMsw
— INC TV (@INC_Television) June 21, 2022
कैसी ट्रेनिंग इन्हें दी है, जब अग्निपथ में चार साल की ट्रेनिंग देकर बाहर भेजोगे ना तो ऐसी ही गर्दन तोड़ेंगे, या तो मेरी गर्दन टूटेगी या मैं इन्हें पीछे करूंगी तो कहा जाएगा कि अलका लांबा ने वर्दी पर हाथ डाला।
पुलिसकर्मियों ने ED के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस नेता @LambaAlka की गर्दन तोड़ने की कोशिश की,अलका रो रही है हाथ जोड़ रही है लेकिन एक गृह मंत्री एक महिला से इतना डर रहा है कि महिला को घसीटा जा रहा है उस पर हमला किया जा रहा है,इन आंसुओं की दुहाई लोकतंत्र छोड़ दीजिए! pic.twitter.com/rzXByQs4jk
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) June 21, 2022
रोते हुए अलका ने मीडिया कर्मियों से कहा, जय जवान, जय किसान, भारत माता की जय, सत्यग्रह, हम यहां बैठना चाहते हैं, हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। देश की जो हालात है उसको लेकर लेकर देश रो रहा है। मैं नहीं रो रही हूं, मेरी चोट कल ठीक हो जाएगी।
लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का हक है या नहीं। नहीं इत्तेफाक रखते आपकी अग्निपथ से। देश के करोड़ों युवा सड़क पर आंदोलित हैं। कोई सुनने वाला है?”
बता दे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चार दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।